रुड़की : स्क्रैप गोदाम में चौकीदार और बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर डकैती

हथियारबंद सात बदमाशों ने शुक्रवार देर रात एक स्क्रैप गोदाम में बुजुर्ग दंपति और चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने दंपति को कमरे में बंद करने के बाद चौकीदार के हाथ बांधकर तीन घंटे तक कहर बरपाया और फरार हो गए।



इसके बाद पास में ही स्थित दूसरे गोदाम में भी डकैती की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आननफानन में सीओ रुड़की व कलियर एसओ मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से जानकारी ली। गोदाम मालिक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ज्वालापुर निवासी अय्यूब का कलियर थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर-हरिद्वार बाईपास मार्ग पर स्क्रैप गोदाम है। इसमें कबाड़ समेत बड़ी संख्या में तांबे का सामान रखा है। गोदाम पर उनके ससुर इदरीश (करीब 53), सास फरीदा (करीब 45) निवासी साहिबाबाद, नौकर दाऊद (35) निवासी जौरासी रहते हैं। शुक्रवार रात करीब दो बजे सात हथियारबंद बदमाशों ने गोदाम की दीवार में सेंध लगाई और अंदर जा घुसे। बदमाशों ने छत पर सो रहे नौकर दाऊद को उठाया और नीचे ले जाकर उसके हाथ बांध दिए।