देहरादून। हिमालयन बज ने आज होटल सॉलिटेयर में उत्तराखंड अचीवर्स अवार्ड की मेजबानी करी। समारोह के दौरान अपनी छेत्र में सफल 20 युवाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान, आईपीएस अपरना कुमार ने प्राप्तकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान किए। अपरना देहरादून में आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) उत्तर फ्रंटियर की डीआईजी के रूप में तैनात हैं। वह एक उत्साही पर्वतारोही है और समिट्स की चुनौती को पूरा करने वाली पहली सिविल सेवक और आईपीएस अधिकारी हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, यह एक सराहनीय प्रयास है। ऐसे पुरस्कार अपने क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त करने वालों के व्यवस्थित दृष्टिकोण का निर्माण करते हैं। असफलता कोई अपराध नहीं है बल्कि प्रयासों में कमी एक अपराध है। किसी की भी आयु उनकी उपलब्धि के लिए बाधा नहीं होनी चाहिए। मुझे आशा है कि सभी युवा प्रतिबद्ध रहेंगे और अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देना जारी रखेंगे। एजुकेशनल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड फाउंडर ट्विन विन एकेडमी वैभव पांडे को प्रदान किया गया जबकि एग्रीकल्चर एंटरप्रेनर ऑफ द ईयर का खघ्तिाब संस्थापक, प्रत्यक्षा अग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड डॉ मृगांको दास को दिया गया। स्टार्ट अप ऑफ द ईयर का अवार्ड एक्सप्लोर अवे को दिया गया वहीँ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का खिताब फाउंडर्स सेलेब्रिनो पलाश शर्मा और ऋषभ वर्मा को प्रदान किया गया। ट्रैवल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का अवार्ड फाउंडर हॉलिडे एक्सप्रो प्रत्युष पांडेय को दिया गया और हेल्थ एंड वेलनेस एंटरप्रेन्योर का खिताब संस्थापक कायरोस कॉन्शियसनेस कोमल बत्रा को प्रदान किया गया। संस्थापक स्वीट सेंसेशन हेमलता बसुमतारी को केक आर्टिस्ट ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित किया गया जबकि योगेश लांबा को इन्वाइरन्मिन्टलिस्ट ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। मीडिया एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का खिताब फाउंडर एडोर्न मीडिया एजेंसी मुकुल चंचल को प्रदान किया गया। यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का खिताब संस्थापक पीएस हियरिंग एंड स्पीच अवनीश चमोली को दिया गया।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले अन्य लोगों में व्यंकटेश अग्रवाल, नरेश बिष्ट,सारंग राय, गौतम नेगी रिशु शर्मा, विभोर गुप्ता, आकाश गुप्ता, अंकेश कोठारी, आयुष्मान गुजराल, अर्पित पंजवानी, देवाशीष बिष्ट, अभिषेक कपूर और अमन वोहरा उपस्थित रहे। पुरस्कार समारोह का उद्देश्य उत्तराखंड के युवाओं को राज्य के विकास में उनके योगदान के लिए पुरस्कृत करना रहा। कार्यक्रम में राज्य भर से 20 लोगों ने पुरस्कार प्राप्त किये। इस अवसर पर गौरव ने कहा, “उत्तराखंड अचीवर्स अवार्ड्स का उद्देश्य कई उद्यमियों, व्यवसायकर्ताओं और कलाकारों की सफलता के लिए उन्हें सम्मानित करना है। यह समारोह उन्हें मान्यता देने की एक पहल है। ”