देहरादून स्मार्ट सिटी की रैंकिंग एक साल में 99 से 26वें स्थान पर पहुंच गई है। 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में देहरादून लगातार शीर्ष की ओर बढ़ रहा है। पिछले महीने रैंकिंग 29 थी। देहरादून स्मार्ट सिटी लि. के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दावा किया जल्द दून टॉप टेन में शामिल होगा।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर से हर महीने 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी की जाती है। इसी कड़ी में देहरादून स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में पिछले महीने की तुलना में तीन स्थानों की उछाल आई है।
नवंबर में 29 स्थान पर रहने वाले देहरादून स्मार्ट सिटी की रैंकिंग इस महीने 26 हो गई है। सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रैंकिंग में दून के पूर्व में किए गए कार्यों और मौजूदा समय में चल रहे प्रोजेक्ट के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है। बताया कि जल्द ही दून टॉप-10 में होगा।